दशहरा के रावण वध के कार्यक्रम को लेकर पटना डीएम चंद्रशेखर और एसएसपी राजीव मिश्रा ने तैयारी को लेकर निरीक्षण किया है। निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए डीएम ने बताया कि 12 अक्टूबर को रावण वध किया जायेगा। इसको देखने बहुत संख्या में लोग आते हैं। जब कार्यक्रम समाप्त होता है तो गांधी मैदान से निकलने के समय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बार हम लोगों ने यह सुनिश्चित किया है कि पटना के गांधी मैदान में निकलने के दौरान सभी गेट को खोल दिए जाए, ताकि लोगों को दिक्कत ना हो।
रावण दहन कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल होते हैं। भीड़ प्रबंधन, रोशनी, सुगम यातायात, पेयजल, चिकित्सा, सफाई और अग्निशमन के साथ विधि-व्यवस्था के मद्देनजर चार सेक्टर में दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज हम लोगों ने हर चीज का मुआयना कर लिया है।
सभी तरह की कठिनाइयों से निपटने के लिए सारी व्यवस्था रहेगी। हर जगह पुलिस का माइक सिस्टम रहेगा। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी। अग्निशमन, बिजली विभाग, मेडिकल टीम, कंट्रोल रूम सारी व्यवस्था रहेगी। पुलिस पदाधिकारी और सुरक्षा बल तब तक डटे रहेंगे, जब तक मैदान खाली नहीं हो जाएगा।
बिहार में बाढ़ से हुई फसल क्षति… आपदा पीड़ित किसानों की हर संभव सहायता करेगी सरकार