चुनावी रणनीतिकार और जनसुराज अभियान के प्रणेता प्रशांत किशोर आज नया दल बनाने जा रहे हैं। इसको लेकर बिहार में सियासत तेज है। जेडीयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने इस दौरान बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव आने वाला है। बिहार में तो दुकान खुलेगा न। चुनाव के मौके पर बहुत दुकान खुलते हैं। वो रणनीतिकार हैं। कभी बंगाल में ममता बनर्जी के पास चले जाते हैं, कभी यूपी में कांग्रेस के पास चले जाते हैं। तो कभी साइकिल वाले के साथ जाते हैं। उनका काम दूसरे टाइप का है। प्रशांत किशोर से कोई बदलाव नहीं हो सकता है। वो चुनाव लड़ेंगे और फिर शटर लग जायेगा, फिर परमानेंट शटर लग जायेगा।
बता दें कि जेडीयू कार्यालय में जनता दरबार में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार और मंत्री जयंत राज पहुंचे। इस दौरान दोनों मंत्रियों ने लोगों की समस्या सुनी। वहीं बिहार में बाढ़ की स्थिति को लेकर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आपदा से निपटा जाता है और इसके कोई परमानेंट समाधान नहीं है, लेकिन हमारी सरकार तत्पर है। बाढ़ प्रभावित लोगों को कैसे राहत पहुंचाया जा सकता है, इसकी मॉनिटरिंग सीएम नीतीश खुद कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि आपदा से मुकाबला नहीं किया जा सकता है। अचानक कोई आदमी जा रहा है और एक्सीडेंट कर जाता है तो ये आपदा है।
वहीं स्मार्ट मीटर को लेकर मंत्री जयंत राज ने बड़ा बयान दिया और कहा जो लोग आज विरोध कर रहे है वो बिजली चोरी करते हैं। विपक्ष के लोगों का अनर्गल आरोप है। बिजली चोरी करने में अब दिक्कत होगा तो वो लोग स्मार्ट मीटर का विरोध कर रहे हैं। चोरी करने वाले का भी बिजली बिल आम लोगों को ही भरना पड़ता है।
PM Modi In Hajaribag : PMJUGA योजना का किया शुभारंभ… कहा- आदिवासियों के विकास से ही देश मजबूत होगा