भितिहरवा : भितिहरवा में कस्तूरबा कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में जागो देवी गर्ल्स कॉमन रूम का बुधवार को शिलान्यास किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भितिहरवा आश्रम जीवन कौशल ट्रस्ट के अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस विद्यालय की छात्राओं को सभी सुविधाएं मिले, इसके लिए ट्रस्ट हमेशा प्रयासरत रहता है। गर्ल्स कॉमन रूम एक अनिवार्य सुविधा है, जिसका शिलान्यास आज हो गया है और इसका निर्माण कार्य भी शीघ्र पूरा होगा। यह कॉमन रूम जागो देवी के नाम पर बनाया गया, जो मां कस्तूरबा की सहयोगी थीं। गाँधीजी के सहयोगी गुजरात के युवक पूंडलिक कातगड़े व स्थानीय जागो देवी हुक्का व्यसन बंदी का बीड़ा उठाया था। जिससे क्षेत्र में नशाबंदी का व्यापक प्रभाव पड़ा। शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भतिहरवा और चंपारण बापू की कर्मभूमि है। यहां बापू ने समाज को दिशा दिखाई। बापू के कार्य आज भी अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि बापू ने शराब को सबसे बड़ी बीमारी बताया, जो शरीर और आत्मा दोनों की अशुद्धि का कारण है। लेकिन प्रशांत किशोर ने अपनी यात्रा तो बापू का नाम लेकर शुरू की लेकिन साथ ही वे यह भी कह देते हैं कि उनकी सरकार बनी तो 15 मिनट में शराबबंदी खत्म कर देंगे।
श्री सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर ने बापू के विचारों की बात की है लेकिन उसे आत्मसात नहीं किया है। चंपारण समर्पण की भूमि है और बापू के विचारों में मिलावट करने वालों को सफलता नहीं मिल सकती।
वहीं विधान पार्षद सौरभ कुमार ने कहा कि चंपारण और बापू का जुड़ाव अखंड है। चंपारण, भितिहरवा के विकास में जो भी संभव है, हम योगदान करते रहेंगे। अभी भीतिहरवा की निवासी स्वतन्त्रता सेनानी मुकुटधारी चौहान की माँ जागो देवी के नाम पर गर्ल्स कॉमन रूम का शिलान्यास हुआ है, आगे और भी काम होंगे। भितिहरवा आश्रम जीवन कौशल ट्रस्ट के सचिव ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष राकेश राव, बिहार मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश राय, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता समृद्ध वर्मा, स्वर्गीय जागो देवी के परपोते चंदन चौहान, सेवानिवृत शिक्षक शिवशंकर चौहान, रामबाबू चौरसिया, सुदिष्ट कुमार, शशिकांत पाठक, इंद्रजीत शर्मा, विवेक कुमार, चंद्रकिशोर महतो आदि मौजूद रहे।