मुजफ्फरपुर के औराई में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश नहीं हुआ था, बल्कि तकनीकी कारणों से इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। दरअसल, ये हेलीकॉप्टर सीतामढ़ी से बाढ़ सामग्री बांटकर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर का इंजन फेल हो गया था। इस वजह से हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इंजन फेल होने की वजह से इसे पानी में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। ग्रामीणों की मदद से जवानों को बाहर निकाला गया।
जिले के औराई में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर के बाद चारों सेना के जवानों को इलाज के लिये मुज़फ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक इलाज के लिये लाया गया। इलाज के दौरान ही वायु सेना का हेलीकॉप्टर दरभंगा से उड़ान भरा और मेडिकल कॉलेज से अपने सदस्यों को लेकर गोरखपुर के वायु सेना अस्पताल के लिये निकल गया।
आपदा प्रबंधन के अधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि हेलीकॉप्टर के क्रैश होने का मामला नहीं है। इमरजेंसी लैंडिंग की स्थिति बन गयी थी और नीचे पानी था तो पानी में ही लैंडिंग करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि सीतामढ़ी, दरभंगा और मुज़फ्फरपुर में राहत का काम लगातार चलता रहेगा।
JDU के नेता ने अपनी ही पार्टी के कामों पर उठाया सवाल, अशोक चौधरी ने कह दी ये बड़ी बात