5 अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव है। लेकिन बिहार में भी हलचल मची हुई है। खासकर राजद नेताओं में इस चुनाव को लेकर दिलचस्पी देखी जा रही है। वजह है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दामाद चिरंजीव राव कांग्रेस के टिकट पर रेवाड़ी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी जीत के लिए बिहार के राजद नेता हरियाणा पहुंच गये हैं और आज चिरंजीव के रोड शो में शामिल हुए हैं। राजद के सांसद संजय यादव रेवाड़ी में चिरंजीव राव के रोड शो में पहुंचे हैं। संजय यादव का दावा है कि हरियाणा से BJP का खेला खत्म हो चुका है। रोड शो में उमड़ी भीड़ को लेकर उन्होंने कहा कि सिस्टम हैंग हो गया है।
वहीं भोजपुरी के पावरफुल एक्टर खेसारीलाल यादव भी हरियाणा में चिरंजीव राव का प्रचार करने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि चिरंजीव राव मेरे सम्बन्धी हैं। उनका लालू परिवार के साथ रिश्ता है तो मेरा फर्ज बनता है कि उनके लिए प्रचार करूँ। उन्होंने कहा कि भीड़ देखकर लग रहा है कि जनता इन्हें बहुमत से विजयी बनाएगी। वहीं लालू यादव की बेटी और चिरंजीव राव की पत्नी अनुष्का राव भी रोड शो में शामिल हुई हैं।
प्रचार के आखिरी दिन हरियाणा में अशोक तंवर ने भाजपा को भंवर में फंसाया
वहीं रोड शो की सफलता को लेकर चिरंजीव राव ने कहा कि रेवाड़ी विधानसभा ने अपना फैसला सुना दिया है। आज रेवाड़ी में आयोजित हुए विशाल रोड शो में उमड़े जनसैलाब, अपार प्रेम और अभूतपूर्व समर्थन का जो दृश्य दिखाई दिया है, उससे 8 अक्टूबर को आने वाले नतीजे की तस्वीर साफ हो गई है। आप सभी के इस स्नेह को पाकर जो अनुभूति हुई है, उसे शब्दों में बयां करना असंभव है। इस इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होकर मेरा हौसला बढ़ाने के लिए राजस्थान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जी, प्रसिद्ध गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव जी, मेरे पिता और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव जी, कांग्रेस पार्टी के समस्त नेतागण, कार्यकर्ताओं, मेरे परिवारजनों और सबसे विशेष रूप से रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र की जनता को बेहद धन्यवाद देता हूं। दिल की असीम गहराइयों से आप सभी का आभार।
बता दें कि हरियाणा में चुनाव प्रचार अपने अंतिम दौर में है। रेवाड़ी से कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीव राव भी प्रचार अभियान में लगातार जुटे हैं। आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। इस बीच आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने अपने दामाद और रेवाड़ी से कांग्रेस उम्मीदवार चिरंजीव राव के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की है। चिरंजीव राव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर अपने ससुर लालू प्रसाद यादव का एक वीडियो शेयर किया है।
बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने कहा, ”मेरे पुत्र समान दामाद चिरंजीव राव को कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है। आप सभी से अनुरोध है कि आगामी 5 अक्टूबर को हाथ के निशान वाला 1 नंबर बटन दबाकर चिरंजीव राव को भारी मतों से जीत दिलाएं।” उन्होंने आगे कहा, ”मुझे पूरा भरोसा है कि चिरंजीव राव जीतकर फिर से विधानसभा पहुंचेंगे और अहिरवाल क्षेत्र के लोगों को उनका हक दिलाएंगे। हरियाणा में बनने जा रही कांग्रेस पार्टी की सरकार में अपनी बड़ा भूमिका निभाएंगे।” इसके अलावा तेजस्वी यादव ने भी अपने जीजा को जिताने के लिए अपील की है।