यूपी के अमेठी में दलित परिवार के चार सदस्यों की गोली मारकर हत्या की वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की खबर से इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं इसको लेकर राजनीति भी हो रही है। सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी कांग्रेस ने इस पर सवाल खड़े किये हैं तो इसकी आंच बिहार तक भी पहुंची है। केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने हत्या पर दुःख जताते हुए एक्स पर पोस्ट लिखा है। उन्होंने यह पोस्ट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी टैग किया है।
उन्होंने लिखा है कि यूपी के अमेठी जिले में एक दलित परिवार के चार लोगों की एक साथ की गई निर्मम हत्या की घटना चिंताजनक है। उत्तर प्रदेश सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त से सख़्त कदम उठाए ताकि अपराधियों में ख़ौफ़ बना रहे एवं पीड़ित परिवारों को सरकारी नौकरी व अन्य उचित राहत मुहैया कराई जाए। साथ ही विपक्ष से निवेदन है कि जब योगी जी की सरकार एक्शन ले तो विलाप ना करें।
बता दें कि अमेठी जिले के गौरीगंज में एक दलित शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम और दो मासूम बेटियों की देर शाम गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान ले अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आदेश दिया है। सीएम योगी ने घटना पर शोक जाहिर करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
स्मार्ट मीटर को लेकर अफवाह न फैलाएं… पटना डीएम ने सभी भ्रांतियां की दूर