BJP के प्रदेश महामंत्री राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने गोविंदपुर में धनबाद एवं संथाल परगना प्रमंडल के 34 विधानसभा प्रभारी व 34 विस्तारकों के साथ बैठक की, इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘भाजपा चुनाव की तैयारी में जुट गई है, सभी विधानसभा चुनाव तक अपने-अपने इलाके में सक्रिय रहेंगे। पिछले लोकसभा चुनाव में अनेक मतदान केंद्रों में हिंदू मतदाताओं के नाम सूची से डिलीट कर दिए गए थे, इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की गई थी और आयोग ने भी इसे सत्य माना था।’
प्रदीप वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘सिस्टम में शामिल अधिकारियों और कर्मियों की मिली भगत से नाम सूची से डिलीट किए गए थे, अब आने वाले चुनाव में ऐसा नहीं हो, इसके लिए सभी बूथ स्तरीय कार्यकर्ता मतदाता सूची पर निगरानी रखें।’
इसके अलावा वर्मा ने कहा कि ‘ हेमंत सोरेन सरकार ने 5 साल तक शासन किया, लेकिन जनता से जो वादा किया था, वह पूरा नहीं हुआ। झामुमो ने प्रतिमाह महिलाओं को दो 2 हजार देने की घोषणा की थी, लेकिन चुनाव को देखकर मात्र एक हजार रुपये दिए जा रहे हैं। इसके खिलाफ भाजपा गोगो दीदी योजना लाने वाली है, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी एक-दो दिनों में इसकी घोषणा करेंगे। ‘