बिहार के विद्यालयों के नाम से अब जाति सूचक शब्द हटाए जायेंगे। वैसे सभी विद्यालय जिनके नाम में हरिजन शब्द जुड़े हुए हैं, हटाए जाएंगे। इसकी जगह वहां पर अनुसूचित जाति शब्द का प्रयोग होगा। यही नहीं, किसी भी स्कूल में किसी तरह के जातिसूचक शब्दों का प्रयोग नहीं किया जाएगा। नीतीश सरकार के शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने कहा है कि पहले भी विभाग की ओर से निर्देश जारी किये गये हैं। अब विभाग इस मामले पर सख्त है। पिछले दिनों अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी संघ ने भी सरकार को शिकायत की थी। इसमें ऐसे नाम के उपयोग वाले विद्यालय की जानकारी दी गई थी। निदेशक ने कहा है कि ऐसे सभी विद्यालयों के नाम से हरिजन शब्द हटाकर अनुसूचित जाति शब्द का प्रयोग कर नये सिरे से नाम निर्धारण करना सुनिश्चित किया जाए।
कैमूर में ट्रैक्टर के पलटने से एक महिला की मौत, दर्जनों घायल
बता दें कि बिहार विधान परिषद में यह मामला उठने के बाद शिक्षा विभाग ने पूर्व में भी इस ओर पहल की थी। जून 2020 में विभाग ने स्कूलों के नाम से हरिजन शब्द हटाने का आदेश दिया था। उस वक्त सभी जिलों से 15 दिनों के भीतर स्कूलों के नाम से हरिजन हटाकर अनुसूचित जाति करने को कहा गया था। हालांकि, उसके बावजूद राज्य में कई हरिजन स्कूलों के नाम नहीं बदले गए। अब फिर से ऐसा आदेश जारी हुआ है।