सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स(पहले ट्वीटर) पर रविवार को #Cancel-JSSC-CGL ट्रेंड हुआ तो अमर बाउरी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सवाल पूछा। दरअसल शनिवार को छात्रों ने जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के खिलाफ राज्य के अलग-अलग जिलों में मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया था, इसके बाद आज रविवार को छात्रों ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर #Cancel-jssc-cgl अभियान चलाया है। खबर लिखे जाने तक 3 लाख से ज्यादा लोगों ने #Cancel-JSSC-CGL हैशटेग के साथ पोस्ट किया है, वहीं अब इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने भी प्रतिक्रया दी है।
अमर बाउरी ने लिखा है कि ’40 हजार के अधिक पोस्ट के साथ पूरे देश में सातवें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. #Cancel-jssc-cgl मुख्यमंत्री जी से राज्य के युवा पूछ रहे हैं कि बेरोजगारी भत्ते का क्या हुआ, 5 लाख नौकरियों का क्या हुआ, परीक्षा में हुई अनियमितताओं का की जांच का क्या हुआ।’
बता दें कि 21 व 22 सितंबर को सीजीएल परीक्षा झारखंड में 823 केंद्रों पर संपन्न हुई थी, इसमें 3,04,769 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। परीक्षा के बाद छात्रों ने आरोप लगाए कि ‘पेपर लीक किया गया, अलग-अलग सबजेक्ट के 180 क्वेश्चन रिपीट किए और परीक्षा शुरू होने के पहले कई अभ्यर्थियों के पास प्रश्नों के जवाब उपलब्ध कराने गए।’ 26 सितंबर को अभ्यर्थियों ने जेएसएससी को सबूत सौंपा था, इसके बाद आयोग ने 3 सदस्यीय समिति गठित की थी। फिलहाल इस मामले पर जांच चल रही है, इसी बीच एक्स पर #Cancel-JSSC-CGL ट्रेंड होने लगा।