दिनांक 06.10.2024 को बिहार एसटीएफ एवं पूर्णिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार रुपए का ईनामी कुख्यात अपराधी एवं गैंग लीडर मो. आदिल उर्फ बाबर पुलिस की आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में मारा गया एवं उसके गैंग के 06 सहयोगी अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया। मो. आदिल उर्फ बाबर पर किशनगंज, पूर्णिया एवं कटिहार जिला में डकैती, पुलिस के साथ मुठभेड़ एवं आर्म्स एक्ट के 12 से अधिक गंभीर कांड दर्ज हैं। जिसमें 10 कांडों में वांछित था। इसके विरूद्ध पूर्णिया एवं किशनगंज जिला पुलिस के द्वारा 50-50 हजार का ईनाम घोषित था।
कुख्यात अपराधी मो. आदिल उर्फ बाबर वर्ष 2016 से लगातार गृह डकैती जैसे गंभीर अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। बिहार एसटीएफ एवं पूर्णिया पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी मो. आदिल उर्फ बाबर की गिरफ्तारी को लेकर पिछले कई माह से पुलिस सक्रिय थी। यह भी सूचना प्राप्त हुई की उक्त अपराधकर्मी पूर्णिया जिला में किसी बड़ी डकैती की घटना को अंजाम देने के फिराक में है।
उक्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु बिहार एसटीएफ एवं पूर्णिया पुलिस के द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को देखकर पश्चिम बंगाल नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी पर सवार उक्त अपराधी मो. आदील उर्फ बाबर भागने लगा। पुलिस द्वारा पीछा करने पर उक्त अपराधी मो० आदील उर्फ बाबर एवं उसके गैंग के सहयोगी अपराधकर्मी स्कॉर्पियो से उतरकर पुलिस पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके उपरांत पुलिस की आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में उक्त अपराधी मो० आदील उर्फ बाबर को गोली लगने से मारा गया एवं उसके अन्य 06 सहयोगी अपराधकर्मी गिरफ्तार हुए एवं उनके पास से अवैध आग्नेयास्त्र बरामद किया गया।