रांची: रांची के अंचल अधिकारी से जमीन घोटाले मामले को लेकर हुई करोड़ो की वसूली को लेकर रांजनीतिक तवा भी गर्म हो रहा है7 इस प्रकरण को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि राजधानी रॉंची के कांके इलाक़े में हुए बहुचर्चित जमीन घोटाले में सीओ और दलालों द्वारा कारवाई को प्रभावित करने के लिए पैसे लेने-देने का मामला सामने आया है। पैसा लेना और पैसा देना, दोनों आपराधिक कृत्य है। हेमंत सोरेन जी, अविलंब कारवाई करते हुए इस प्रकरण में शामिल जमीन माफिया, भ्रष्ट सीओ और दलालों को तुरत गिरफ्तार करें। जांच के नाम पर इस मुद्दे को उलझाना, लटकाना, भटकाना और दोषियों की गिरफ्तारी में विलंब का प्रयास सही नहीं है। मालूम हों कि झारखंड में जमीन घोटाले को लेकर मचे हड़कंप का फायदा आपराधिक तत्व भी उठाने से पीछे नहीं है।
जी हां खबर आ रही है कि रांची में हुए जमीन घोटाले के रडार में आए अंचल अधिकारीयों से जांच से नाम हटाने के नाम पर करोड़ो की अवैध वसूली की गयी। ये वसूली ईडी के नाम पर की गयी जिसमें ईडी के रडार पर आए सीओ से इस बात के पैसे लिए गए कि उन्हे कार्रवाई से दूर रखा जाएगा। इस मामले में बताया जा रहा कि ईडी की कार्रवाई दिखाकर और ईडी की चार्जशीट से दूर रखने के नाम पर कई लोगों से करीब सात करोड़ रुपए वसूले गए हैं। जानकारी मिली है कि कई सीओ जमीन से जुड़े मामले में ईडी के रडार पर थे और इसलिए उन्हे जांच से दूर रखने के नाम पर धोखाधड़ी किया गया। फिलहाल मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।