[Team insider] राज्य में महागठबंधन की सरकार में कांग्रेस के कोटे से बने मंत्रियों की फेरबदल की सुगबुगाहट तेज हो गई है। दरअसल अविनाश पांडेय के झारखंड प्रदेश के प्रभारी बनने के बाद लागातार राज्य के चारों मंत्रियों के कार्यों की समीक्षा का जा रही है। उन्होंने कुछ दिनों पहले झारखंड के तीन दिवसीय दौरे के दौरान ही साफ शब्दों में यह स्पष्ट कर दिया था कि जिन्हें जो जिम्मेदारी दी गयी है वे अपनी जिम्मेदारी का सही तरीके से निभायें। वहीं प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडेय ने यह भी इशारा किया है कि कांग्रेस के कोटे से बने मंत्रियों की फेरबदल भी किया जा सकता है।
चारों मंत्री बहुत अच्छा काम कर रहे हैं : राजेश ठाकुर
वहीं इस पर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा झारखंड के चारों मंत्री बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। समीक्षा की बात है तो पार्टी में समीक्षा लगातार होती रहती है। जब सारे कार्यकर्ता और अधिकारी एक साथ बैठे हैं तो निश्चित रूप से चर्चा होगी। कोरोना काल में चारों मंत्रियों ने बहुत ही अच्छा काम किया है, इसलिए हमें फेरबदल की कोई बात दिखाई नहीं देती है। वहीं उन्होंने कहा कि कई सारी चीजें पेश कर दी जाती हैं, जिसकी सच्चाई कुछ और होती है। चारों मंत्री अच्छे काम कर रहे हैं और आने आने वाले समय में हम उम्मीद करते हैं कि चारों मंत्री अच्छे से काम करेंगे।
20 से लेकर 22 फरवरी तक चलेगा चिंतन शिविर
वहीं 20 से लेकर 22 फरवरी तक चलने वाले चिंतन शिविर में झारखंड के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और और सह प्रभारी हिस्सा लेंगे, जिसमें कई कार्यकर्ता और नेता पहुंचेंगे। उस चिंतन शिविर में कार्यकर्ताओं और नेताओं के कार्यों की समीक्षा का जाएगी। जिसके बाद ही सारी बातें निकल कर सामने आएगी।