रांची: गोगो दीदी योजना को लेकर उपजे विवाद के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने स्वयं गोगो दीदी योजना का फार्म महिलाओं को भरवाया और वादा किया कि सरकार बनते ही सबसे पहले बहनो के खाते में रूपये आने शुरू होंगे। वहीं इसे लेकर मरांडी ने ट्वीट कर सरकारी अधिकारियों को भी सरकार के इशारे पर असंवैधानिक कार्यो से दूर रहने की सलाह दी। उन्होने कहा कि आज हटिया विधानसभा में माताओं बहनों को गोगो दीदी योजना के लाभ के बारे में अवगत कराया एवं उनसे फॉर्म भरवाया। अब हर माताओं बहनों को मिलेंगे प्रतिमाह 2100 रुपए।
माटी, रोटी, और बेटी के सम्मान में, भाजपा मैदान में उसूलों पर जहाँ आँच आए टकराना ज़रूरी है। जो ज़िंदा हो तो फिर ज़िंदा नज़र आना ज़रूरी है। अपनी माताओं बहनों को अधिकार दिलाने के लिए एफआईआर और केस तो दूर, अगर हमको जेल भी जाना पड़ा तो जायेंगे, उम्र भर जेल में रहना पड़ा तो रहेंगे, लेकिन अपनी माताओं बहनों के अधिकारों को हेमंत सरकार के द्वारा छीनने नहीं देंगे।
गोगो दीदी योजना की अपार सफलता के बाद हेमंत सोरेन पूरी तरह से बौखला चुके हैं, इसलिए राज्यतंत्र का इस्तेमाल करके, भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर झूठे और मनगढ़ंत एफआईआर दर्ज करके गोगो दीदी योजना का फॉर्म भरवाने से रोक रहे है। दुष्प्रचार की राजनीति करके जनता को गुमराह करने वाले – हेमंत और उनकी पत्नी महिलाओं के बीच जाकर न सिर्फ भ्रम फैला रहे हैं बल्कि गोगो दीदी योजना की मुहिम को रोकने का हर संभव प्रयास भी कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेमंत और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा माताओं बहनों को डराया, धमकाया जा रहा है कि अगर वे गोगो दीदी योजना का फॉर्म भरेंगी तो उन्हें राज्य सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ देना बंद कर दिया जायेगा।
सिर्फ सत्ता और वोट की राजनीति करने वाली जेएमएम और कांग्रेस की गठबंधन सरकार, योजनाएं सिर्फ प्रदेश की जनता को ठगने और लुभाने के लिए लाती है, जनकल्याण से गठबंधन सरकार का कोई सरोकार तक नहीं है। पिछले 5 साल में अन्याय, भ्रष्टाचार और लूट की सारी परिभाषाओं को वास्तविकता के धरातल में उतारने वाले हेमंत सोरेन जी अब भी अपनी हिम्मत से बाज नहीं आ रहे हैं, और तो और इसके बाद भी अपने मंचो से भी चीख चीख कर बता रहे हैं कि हेमंत है तो डराने की हिम्मत है, हेमंत है तो जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ को महिलाओं तक न पहुंचने देने की हिम्मत है, हेमंत है तो लूट की खुली छूट देने की हिम्मत है।
इसके बाद मरांडी ने कहा कि 5 अक्टूबर को सायं 5 बजे भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गोगो दीदी योजना समेत अपने पंच प्रण की घोषणा की। भाजपा की गोगो दीदी योजना से भयभीत होकर हेमंत सोरेन ने उसी शाम अपने अधिकारियों से पत्र जारी करा के जनता को डराने धमकाने का प्रयास किया। अभी भी उपायुक्तों और सरकारी अधिकारियों के माध्यम से गोगो दीदी योजना को प्रभावित करने के लिए एफआईआर दर्ज करने की धमकी रहे हैं।
मैं, ऐसे अधिकारियों को आगाह करता हूं कि वे हेमंत सरकार का टुलकिट ना बनें, अन्यथा जनता भी झामुमो कांग्रेस के फर्जी दावों की पोल खोलने थाने पहुंचने लगेगी। झारखंड की माताओं बहनों को सशक्त और समृद्ध बनाना, है भाजपा का सपना! मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, भाजपा का एक एक कार्यकर्ता आपके हर एक एफआईआर का जवाब देने को तैयार है।