[Team Insider] राज्य में आए दिन अपराध की घटनाएं देखने को मिल रही है। छिनतई, लूट, गोलीबारी जैसी घटनाएं हर दिन देखने को मिल रही है। ताजा मामला जमशेदपुर का है । जहां अपराधियों ने एक ही हफ्ते में दो लूट की घटना को अंजाम दिया। जहा अपराधियों ने कई लाख रूपये पर हाथ साफ़ किया है। इस तरह के अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं । बात करें तो सोमवार की तो बिष्टुपुर थाना में छगनलाल दयालजी ज्वेलर्स में 32 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया। वही साकची थाना अंतर्गत राजन सर्राफ के कर्मी से अपराधियों ने पुलिस वाला बन कर 10 लाख रुपए के गहने उड़ा दिए।
सरयू राय ने राजन सर्राफ कि दुकान का लिया जायजा
लगातार शहर में गिरते कानून व्यवस्था को लेकर व्यवसाई चिंतित हैं। इस मामले को लेकर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय शनिवार को राजन सर्राफ कि दुकान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम कर रहे हैं। और जल्दी अपराधी पुलिस के के गिरफ्त में होगी। उन्होंने जिले के पुलिस कप्तान को अपराधियों पर नकेल कसने की मांग की। बढ़ते अपराध को लेकर शनिवार को पूरे शहर की नाकेबंदी कर जगह-जगह अभियान चलाया गया। पुलिस आते – जाते हर लोग से पूछताछ कर रही है। सबके डॉक्यूमेंट चेक कर रही है। फ़िलहाल पुलिस के हाथ अब तक कोई भी सुराग नहीं लगी है ।
एक साल बाद पुलिस ने की मोबाइल बरामद
वही जिले की दूसरी घटना सिदगोड़ा थाना की है। जहा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है । पुलिस ने मोबाइल छिनतई करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बता दे कि पिछले 22 जुलाई 2021 को रवि चौहान नामक व्यक्ति से अपराधियों ने मारपीट करके एक महंगे मोबाइल की छीनतई की थी। जिसको लेकर पुलिस छानबीन कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने तीन अपराधी बंसी सरदार, पंकज कुमार, एक नाबालिक हिरासत में लिया है जिसके पास से मोबाइल भी बरामद हुआ है। नाबालिक को बाल सुधार गृह भेजा गया है। और बाकी दोनों अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।