रांची: राज्य भर में दुर्गा पूजा की धूम है। ऐसे में मेला देखने को रातों में लोग सडकों पर उमड़ रहें है। लेकिन लोगों के उल्लास पर इंद्रदेव ने खलल डाल दिया है। जी हां मंगलवार की शाम को तेज बारिश ने पंडाल में आने वाली भीड़ पर अंकुश लगा दिया। वहीं मौसम रिपोर्ट की मानें तो बिहार-झारखंड सहित देश के कई भागों में बारिश होने की संभावना है। इसे लेकर स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के अनुसार लक्षद्वीप सहित आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।
बताया जा रहा कि बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी से तमिलनाडु-दक्षिण केरल तक एक टर्फ रेखा औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली हुई है। इसके प्रभाव से 9 अक्टूबर के आसपास लक्षद्वीप और इससे सटे दक्षिण-पूर्व, पूर्वी मध्य अरब सागर पर एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना जताई गयी है। संभावना है कि यह 13 अक्टूबर तक जारी रह सकता है। पूर्वानुमान के मुताबिक यह झारखंड में भी प्रभावी रहेगा इसके साथ ही यह कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। दुर्गा पूजा के मौके पर बारिश होने से लोगों को काफी परेशानी हुई तो वहीं, मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा।