कोयलांचल में सियार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, गोविंदपुर थाना अंतर्गत देवली गांव में एक बार फिर जंगली सियार ने हमला कर पांच लोगों को घायल कर दिया है। घायलों में गणेश कुंभकार, हीरालाल गोप, सारी देवी, रीना देवी और बलराम गोप शामिल हैं। घटना के बाद सभी घायलों को एसएनएमएमसीएच भेजा गया, घायलों में गणेश कुंभकार की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका भर्ती कर इलाज किया जा रहा है, वहीं बाकी घायलों को उपचार व वैक्सीन देने के बाद घर भेज दिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार शाम एक जंगली सियार जंगल से निकल कर देवली ग्राम के दुखुरडंगाल टोला के पास पहुंच गया, इसी दौरान तालाब से नहा कर घर लौट रहे गणेश कुंभकार पर सियार ने हमला कर दिया जिससे वह लहुलूहान हो गया। जैसे-तैसे ग्रामीणों ने सियार को वहां से खदेड़ा। लेकिन कुछ देर बाद वह सियार देवली रजवार टोला पहुंच गया, जहां घर के बाहर खड़े हीरालाल गोप और उनकी पत्नी सारी देवी को नोंच कर जख्मी कर दिया।
हमला करने के बाद सियार मनोज गोप के घर में घुस गया, जहां उसने घर के अंदर में शेड में बंधे भेड़ पर हमला किया फिर मनोज की पत्नी रीना देवी और बेटे बलराम गोप पर हमला कर दिया।इसके बाद शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे और सियार को मार डाला। फिलहाल घटना के बाद से देवली गांव के लोगों में डर का माहौल है, बच्चे शाम को घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं यहां तक कि वे दिन में भी बाहर खेलने और स्कूल जाने में कतरा रहे हैं।