कटिहार रेल मंडल में फिर रेल हादसा हुआ है। बारसोई और सुधानी स्टेशन के बीच मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। मालगाड़ी की एक बोगी के चार पहिये पटरी से उतर गए। जिससे कटिहार न्यूजलपाईगुड़ी रेल लाइन का डाउन लाइन बाधित हो गया है। फिलहाल घटना के बाद रिलीफ ट्रेन घटना स्थल पर पहुंच गई है। रेल प्रशासन डाउन लाइन को पुनः बहाल करने के लिए काम कर रहा है। इस घटना के कारण रात में परिचालित होने वाली कुछ ट्रेनों को भाया सनौली सालमारी रूट से डायवर्ट किया जाएगा। डीआरएम कटिहार ने घटना की जांच के लिए निर्देश दिए हैं।
बिहार को केंद्र सरकार से मिला दूसरा सबसे बड़ा ‘गिफ्ट’, पहले नंबर पर ये राज्य
कटिहार रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह मालगाड़ी ट्रेन बोंगाईगांव से ईसीआर रेलवे की तरफ जा रही थी इसी क्रम में सुधानी के समीप मालगाड़ी एमटी ट्रेन के चार पहिए पटरी से उतर गए थे, फिलहाल घटनास्थल पर रिलीफ ट्रेन को भेज दिया गया है और जल्द ही परिचालन सामान्य हो जाएगा। कटिहार रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। जबकि देर रात तक डाउन लाइन पर भी परिचालन सामान्य हो जाएगा।