दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में आज अपराधियों ने दो सफाईकर्मियों को गोली मार दी। इस हमले में एक सफाईकर्मी की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के विरोध में परिजनों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। मृतक की पहचान कोठिया निवासी कनौजी साह उर्फ गुदरी साह (53) के रूप में हुई है, जबकि घायल राजू मांझी (52) शिवाला मुसहरी का रहने वाला है।
‘बंटोगे तो कटोगे’ से आगे बढ़े गिरिराज सिंह… कहा- मुझे हिंदू नहीं दिखाई देता कहीं
बताया जा रहा है कि दोनों सफाईकर्मी ई-रिक्शा से कचड़ा उठाने जा रहे थे, तभी नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे बरामद किए हैं। दानापुर एएसपी दीक्षा भावरे ने बताया कि दो सफाईकर्मियों को गोली मारी गई है, एक की मौत हो चुकी है, जबकि दूसरा घायल है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और टेक्निकल टीम को भी जांच के लिए भेजा गया है। फिलहाल घटना के पीछे कोई विवाद सामने नहीं आया है।