बिहार के दरभंगा आ रही मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस के साथ दुर्घटना हो गई। शुक्रवार रात हुए इस हादसे में लगभग डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए हैं। तमिलनाडु के गुम्मुदीपोंडी के पास बागमती एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई, जो पटरी पर खड़ी थी। इसके कारण 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के बाद ट्रेन के बोगियों में आग लग गई, जिसके कारण अफरातफरी मच गई।
बिहार में पूजा पंडाल के बाहर फायरिंग, लोगों में दहशत
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने समस्तीपुर में बताया कि ट्रेन दुघर्टना को लेकर समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर एवं दरभंगा समेत विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों की जानकारी हेतु रेलवे द्वारा हेल्पलाईन नम्बर जारी किए गए है –
समस्तीपुर: 06274-232131, 8102918840
दरभंगा:06272-234131, 8210335395
दानापुर:9031069105,9031021352
डीडीयू :7525039558,8081212134
बरौनी:8252912043
चेन्नई कंट्रोल – 044-25330952, 044-25330953
परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही गाड़ियां
12621 चेन्नई नई दिल्ली एक्सप्रेस
13352 आलप्पुष़ा-धनबाद एक्सप्रेस : मेलपक्कम-अरक्कोणम-रेणिगुंटा के रास्ते
18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस
12664 तिरुचिरापल्ली हावड़ा एक्सप्रेस
07696 रामागुंडम सिकंदराबाद स्पेशल
06063 कोयम्बत्तुर-धनबाद स्पेशल : मेलपक्कम-अरक्कोणम-रेणिगुंटा के रास्ते
13351 धनबाद-आलप्पुष़ा एक्सप्रेस: रेणिगुंटा- मेलपक्कम-काटपाड़ी के रास्ते
02122 जबलपुर मदुरई एक्सप्रेस