रांची: जेएसससी सीजीएल परीक्षा को लेकर बीजेपी ने सीएम और उनहे बधाई देने वाले छात्र को बराबर अपने निशाने पर ले रखी है। मालूम हो कि पिछले दिनों सीएम को जेएसएससी परीक्षा के रिजल्ट जारी करने को लेकर एक छात्र ने आग्रह कया था जिसका विडियो भी वायरल हो रहा था। वहीं अब इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने उक्त छात्र को ही फर्जी बता दिया।
अमर ने आरोप लगाया कि सीएम से मिलने पहुंचे छात्र ने जेएसएससी की परीक्षा दी ही नहीं बलकि वो जेएमएम का ही छात्र नेता है। इसे लेकर अमर ने अपनी ट्वीअ मं कहा कि मुख्यमंत्री जी का आभार देने और उन्हें सफल JSSC-CGL परीक्षा के लिए मिठाइयां खिलाने वैसे छात्र पहुंचे थे जिन्होंने परीक्षा दी ही नहीं ! छात्रों का भी घोटाला कर दिया झारखण्ड मुक्ती मोर्चा ने : बस सोचिये कैसे सुनियोजित तरीके से अपना प्रोपोगैंडा फैलाने के लिए बच्चों को हथियार की तरफ इस्तेमाल कर रहे हैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ! यह साफ नजर आ रहा है कि जबरन मुख्यमंत्री बने “हेमंत सोरेन” जी अब जबरन JSSC-CGL का RESULT निकालने का पटकथा (SCRIPT) JMM कार्यालय में बैठकर तैयार कर रहे हैं !
बिना CBI जांच किये रिजल्ट निकालने का जबरन प्रयास मत कीजिए मुख्यमंत्री जी ! युवाओं को पहले ही झामुमो-कांग्रेस-राजद बहुत छेड़ चुके हैं और ज्यादा मत छेड़िए नहीं तो आगामी विधानसभा चुनाव में आपको छोड़ेंगे नहीं । “लाज-शर्म” कांग्रेस के पास गिरवी रख दिये हैं जेएमएम ने धिक्कार है । बता दें झामुमों और सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए बाउरी ने सरकार को धिककारा है साथ ही जेएसएससी परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग की है।