[Team insider] हजारीबाग जिला के केरेडारी प्रखण्ड क्षेत्र के एनटीपीसी चट्टी बरियातू कोल परियोजना में सह और मात का खेल जारी है। वहीं शनिवार को चट्टी बरियातू कोल परियोजना के विस्थापित गांव जोरदाग के झुमरी टांड़ में विस्थापन रोज़गार समेत छह सूत्री मांग को लेकर विस्थापित रैयतों द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया था, जिसमें विधायक अंबा प्रसाद भी शामिल हुईं।
उक्त कार्यक्रम में ग्रामीणों ने एनटीपीसी चट्टी बरियातू कोल माइंस प्रबंधन और आउट सोर्सिंग एजेंसी ऋत्विक एएमआर से छह सूत्री मांगो को रखा, सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जब तक रैयतों की मांग पूरी कंपनी नही होती है, तब तक कोई काम नहीं होगा।
काला झंडा और पोस्टर लेकर विधायक के खिलाफ नारेबाजी
वहीं दूसरी ओर चट्टी बरियातू में अयोजित कार्यक्रम और आगमन पर कोयला खनन विकास समिति के बैनर तले हाथ में काला झंडा और पोस्टर लेकर विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विधायक वापस जाओ, विधायक अम्बा प्रसाद हाय हाय के नारा लगाया। यह सब माजरा विधायक के कार्यक्रम स्थल से महज दो सौ मीटर दूरी पर चल रहा था।
भू रैयत अपनी लड़ाई लड़ने के खुद सक्षम
विरोध कार्यक्रम का नेतृत्व कोयला खनन विकास समिति के संग्रक्षक मो. आरिफ ने बताया कि हम ग्रामीण भू रैयत अपनी लड़ाई लड़ने के खुद सक्षम है। विधायक की दोहरी चरित्र को हम सभी भू रैयत खारिज करते हैं। ऋत्विक एएमआर से रोज़गार और मूलभूत सुविधाएं लेने के वार्ता समेत अन्य क्रिया कलाप कर रहे हैं।
स्थानीय विधायक अपनी रोटी सेंकने का काम कर रही है
आउट सोर्सिंग एजेंसी ऋत्विक एएमआर द्वारा सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। कार्य शांती पूर्ण वातावरण में चल रहा है, जिसे स्थानीय विधायक रैयतों को गुमराह कर के अपनी रोटी सेंकने का काम कर रही है। चट्टी बरियातू के भू रैयत सफल नहीं होने देंगे लोगो को बाहरी पलायन से रोकने और रोज़गार दिलाने के लिए स्थानीय भू रैयत खुद सक्षम है।