रांची: नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने एक बार फिर मईंया सममान योजना को लेकर हेमंत सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। इस बार अमर ने सरकार के पूरे रवैये को ही संदेहास्पद बताया है। दरअसल, चुनाव से ठीक पहले इस योजना की शुरूआत को लेकर बीजेपी पहले ही सरकार की मंशा पर सवाल उठा रही है और अब खबर है कि इस योजना को धरातल पर उतारने वाले 25,000 प्रज्ञा केंद्र संचालकों को अभी तक उनका कमिशन सरकार ने नही दिया है। इसे लेकर प्रज्ञा केंद्र संचालको में झारखंड सरकार के प्रति असंतुष्टि बताई जा रही है। इसे लेकर अमर कुमार बाउरी ने ट्वीट कर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया है।
अपने पोस्ट में अमर ने लिखा है कि झारखंड सरकार ध्यान दें मईया सम्मान को लेकर हेमंत सोरेन की सरकार का रवैया बेहद संदेहास्पद है ! एक तो योजना की शुरुआत चुनाव से पूर्व आखिरी महीने में की गयी और दूसरी बात यह संज्ञान में आयी है कि योजना को धरातल पर उतारने वाले 25,000 प्रज्ञा केंद्र संचालकों को अभी तक उनका कमिशन सरकार ने नही दिया है। मैं माननीय मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि सभी 25,000 प्रज्ञा केंद्र संचालकों के कमीशन की राशि अविलंब निर्गत करें।