दशहरा के दिन झारखंड से एक हैरान करने वाला मामला सामने आय़ा, जहां एक महिला ने अपने पति से नाराज होकर ट्रेन के आगे छलांग लगा कर दी, जिससे उसकी जान चली गई। बताया जा रहा है कि पति ने पत्नी को दशहरे पर साड़ी नहीं दिलाई थी, इसी बात से नाराज होकर पत्नी ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। घटना दुमका जिले के बागझोपा गांव की है।
महिला की पहचान सेंदो देवी के रूप में हुई है, घटना के बाद पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि ‘पत्नी ने पति से दशहरे पर नई साड़ी मांगी थी, लेकिन पति जो कि एक ट्रैक्टर ड्राइवर था साड़ी अफोर्ड नहीं कर सकता था। ऐसे में पत्नी नाराज हो गई और ट्रेन के आगे कूद गई और उसकी मौ’त हो गई। महिला अपने पीछे 2 छोटे बच्चे छोड़कर गई है, फिलहाल श’व को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जा रही है।’
इधर जिले के जोगिया मोड़ पर दशहरा की शाम खेलते समय मिट्टी के ढेर के नीचे दब जाने से दो बच्चों की जान चली गई। पुलिस का कहना है कि मृ’तकों की पहचान मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद सोइफ के रूप में हुई है। हादसे को लेकर जरमुण्डी थाना के प्रभारी श्यामानंद मंडल का कहना है कि ‘दुर्घटना दुमका-देवघर मार्ग पर एक ओवरब्रिज के निर्माण स्थल के पास हुई, जहां दो बच्चे खेल रहे थे। दोनों बच्चे रिश्ते में भाई लगते थे। खेलते समय वे मिट्टी के टीले पर चढ़ रहे थे, तभी मिट्टी ढह गई और उसके नीचे दब जाने से यह हादसा हो गया।’