मोतिहारी : यंवा कांग्रेस नें देश में बढ़ती बेरोजगरी और नशा मुक्ति को लेकर केंद्र सरकार को घेरने का निर्णय लिया है। इसे लेकर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने देश की राजधानी दिल्ली में आगामी 16 अक्टूबर को हल्ला बोल कार्यक्रम करने का आह्वान किया है। वहीं इस हल्ला बोल कार्यक्रम को लेकर मोतिहारी में पार्टी के युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिट्टू यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया।
इस दौरान कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष गप्पू राय और पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला मौजूद थे। जिला कांग्रेस आश्रम बंजरिया पंडाल में आयोजित हुआ। जिसमें इस कॉन्फ्रेंस में नेताओं ने बताया कि देश में बढ़ती बेरोजगरी और नशा के कारोबार को लेकर युवा कांग्रेस आगामी 16 अक्टूबर को दिल्ली में हल्लाबोल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमे इस जिले से भी बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुचेंगे और सरकार के कार्यशैली के विरुद्ध आंदोलन करेंगे।