जामताड़ा : विधायक इरफान अंसारी ने एक सभा को संबोधित करते हुए शिबू सोरेन की बड़ी बहू और जेएमएम की पूर्व विधायक सीता सोरेन पर जमकर निशाना साधा। इरफान अंसारी ने कहा कि जामताड़ा की जनता अपने सांसद से पूछ रही है कि 5 साल तुमने क्या किया, काम का हिसाब दो, लेकिन सांसद तो गायब है। बीजेपी पर तंज कसते हुए अंसारी ने कहा कि 5 साल कुछ काम तो किया नहीं और ये बीजेपी वाले अपना प्रत्याशी ही बदल दिये।
बीजेपी ने फिर प्रत्याशी किसको बनाया, सीता सोरेन को। अरफान ने कहा कि मैं सीता सोरेन को कहना चाहता हूं कि सीता सोरेन जी सुन लीजिए शिबू सोरेन बीमार है उनकी पत्नी भी बीमार है और बीजेपी वालों ने राम स्वरुप हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया था। इसके बाद परिवार की दुहाई देते हुए इरफान ने कहा कि ऐसे मुसीबत के समय में भी आप परिवार का साथ ना देकर आप भाजपा की गोद में खेलने का काम कर रहे हैं। जो महिला दिशोम गुरु शिबू सोरेन परिवार की नहीं हुई वो हमारी नहीं हो सकती है, जामताड़ा का कभी नहीं हो सकती है। मैं सीता सोरेन को कहना चाहता हूं कि इस बार जामताड़ा का जो लीड होगा वह ऐतिहासिक लीड होगा। बता दें झारखंड चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है ऐसे में सभी दलों के बीच शह और मात का खेल जारी है।