बिहार की राजधानी पटना के समीप दानापुर में आज एक बड़ी वारदात सामने आई है। दानापुर इलाके में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि दानापुर में लखनीबिगहा मठ के पास एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच पथराव भी हुआ, जिसमें दानापुर थानाध्यक्ष समेत कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए और पुलिस वाहन को भी क्षति पहुंची।
घटना की जानकारी मिलने पर मृतक विशाल के परिजनों ने पटना की सड़कों पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने विशाल के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी। इसके साथ ही आरोपियों के घर पर भी तोड़फोड़ की गई। प्रदर्शनकारियों ने 3 कारों और 6 बाइकों को नुकसान पहुंचाया और आरोपी के घर को आग लगाने की भी कोशिश की।
VHP और बजरंग दल के लोग दरभंगा में महिलाओं को बांट रहे तलवार, कहा- हर घर में जरूरी
सूचना मिलने पर ASP दीक्षा भावरे के नेतृत्व में दानापुर, खगौल और शाहपुर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की बात नहीं मानी, जिसके बाद पुलिस को उन्हें खदेड़ना पड़ा। ASP दीक्षा भावरे ने बताया कि सुबह 10:30 बजे लखनी बिगहा में दो पड़ोसियों के बीच विवाद हुआ, जिसमें एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मृतक के परिजनों ने पड़ोसी सुभाष राय और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है।