झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 से पहले आजसू पार्टी को बड़ा झटका लगा है, दरअसल खरसावां विधानसभा प्रभारी संजय जारिका ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया, उन्होंने पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष को इससे संबंधित पत्र लिखा। पत्र में संजय जारिका ने स्वेच्छा से पार्टी छोड़ने का जिक्र किया। बता दें कि पिछले डेढ़ दशक से जारिका आजसू पार्टी से जुड़े थे, 2019 में उन्होंने आजसू पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था।
संजय जारिका ने आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष के जरिए केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो को पत्र लिखते हुए इस्तीफे की वजह बताई। उन्होंने लिखा कि ‘मैं स्वेच्छा (निजी कारण) से आसजू पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं। मुझे आजसू पार्टी से कोई शिकवा और शिकायत नहीं है, पिछले 15 सालों में पार्टी ने मुझे बहुत मान-सम्मान दिया है, लेकिन समय और परिस्थिति के अनुसार कई निर्णय लेने पड़ते हैं।’
बता दें कि युवा नेता संजय जारिका ने साल 2019 में खरसावां विधानसभा क्षेत्र से आजसू पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, हालांकि वे चुनाव हार गए थे लेकिन उन्होंने 9,451 वोट हासिल किए थे और कुल मतदान का करीब 6.21 फीसदी वोट हासिल किया था। 2019 के विधानसभा चुनाव में संजय जारिका तीसरे स्थान पर रहे थे, वे खरसावां विधानसभा क्षेत्र में करीब 25 सालों से सक्रिय हैं।