तेज रफ्तार ट्रक ने अनुमंडल स्वास्थ्य कर्मचारी को रौंदा डाला। स्वास्थ्य कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना भागलपुर जिले की है। यहां नवगछिया परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्रमशिला सेतु पर ट्रक ने प्रतीक जोयस को कुचल दिया। भागलपुर के मुंदीचक के रहने वाले प्रतीक नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में टीबी केंद्र में कार्यरत थे। पुलिस ने इनके शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है।
ट्रक के पहिए में फंस गई थी बाइक
अनुमंडल अस्पताल के टीबी केंद्र से कुछ रिपोर्ट लिए प्रतीक भागलपुर टीबी केंद्र जमा करने जा रहा था। टीबी केंद्र में रिपोर्ट जमा कर प्रतीक अपने घर जाता। विक्रमशिला सेतु पर भागलपुर जा रहे ट्रक ने प्रतीक की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। प्रतीक बाइक के साथ ट्रक के पहिये के नीचे फंस गया और 200 मीटर तक घसीटता चला गया। घटना के बाद चालक और खलासी मौके से भाग गया। जबकि पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। ग्रामीणों ने मुताबिक तीन भाइयों में प्रतीक सबसे बड़ा था। उसकी एक बेटी है। अनुमंडल अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि प्रतीक काफी मिलनसार और मृदुभाषी स्वभाव का था। दुर्घटना की प्राथमिकी परबत्ता थाने में दर्ज कर ली गई है।
यह भी पढ़ें : Lakhisarai: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों पर ड्रोन कैमरे से नजर