दीपावली में बस कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में लोगों को बिहार सरकार एक बेहतरीन तोहफा दे रही है। पटनावासियों के लिए खुशखबरी है। अब अटल पथ और गंगा पथ पर सिटी बसों का परिचालन शुरू हो रहा है। इन बसों से यात्रा करने पर आपको गंगा नदी के खूबसूरत नजारों के साथ ही ट्रैफिक जाम से भी मुक्ति मिलेगी।
पटना के मरीन ड्राइव पर बहुत जल्द CNG और इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि 15 दिनों में इस रूट पर सिटी बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा। जानिए इन नए बस रूट्स के बारे में विस्तार से।
बता दें कि मरीन ड्राइव पर बस के चलने का इंतजार लोग काफी दिनों से कर रहे थे। मरीन ड्राइव पर बस नहीं चलने से लोगों को परेशानी होती थी। लेकिन नीतीश सरकार ने लोगों की इस समस्या का निदान कर दिया है। अब अटल पथ एवं गंगा पथ से सीएनजी/ इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन बहुत जल्द शुरू होगा।
पहले सिर्फ प्राइवेट गाड़ियां ही मरीन ड्राइव पर चलती थी। जिनके पास प्राइवेट गाड़ी नहीं है उन्हें भारी परेशानी हो रही है। लेकिन नीतीश कुमार ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पर सरकारी बस चलाने का तोहफा दिवाली से पहले पटना के लोगों को दिया है। इसी माह से अटल पथ और जेपी गंगा पथ पर सीएनजी और इलेक्ट्रिक सिटी बसों का परिचालन शुरू होगा। कंगन घाट से आर ब्लाक तक रोज अप एंड डाउन में बसों का परिचालन किया जाएगा।
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि 15 दिनों में इस रूट पर बसों का परिचालन शुरू होगा। इन रुटों पर बसों के परिचालन से शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। पीएमसीएच और अन्य अस्पतालों में ईलाज के लिए आने-जाने वाले लोगों को भी सहूलियत मिलेगी।