रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, “चुनावों की घोषणा एक महीने पहले ही कर दी गई, इससे कुछ काम जरूर बाधित होंगे लेकिन हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं क्योंकि हमने शुरू से ही जनता के लिए काम किया है। जनता को पूरा भरोसा है कि यहां फिर से JMM और गठबंधन की सरकार बनेगी। वहीं इसे लेकर कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर कहा, “हम दोनों विधानसभा चुनाव और देश भर में हो रहे उपचुनाव को लेकर आश्वस्त हैं कि हमारी जीत होगी… झारखंड विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक है, उन्होंने इसकी घोषणा सबसे पहले की। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है, उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव की घोषणा सबसे बाद में की। चुनाव आयोग जिस संपूर्ण मतदान तिथि की घोषणा कर रहा है, मुझे लगता है कि उसमें कुछ पारदर्शिता की कमी है, लेकिन हम चुनाव लड़ने और जीतने के लिए तैयार हैं।”
Bihar Politics: मंत्री नितिन नवीन ने बता दी महागठबंधन के टूटने की तारीख
Bihar Politics: बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन (Bihar Minister Nitin Navin) ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने राज्य...