बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 18 अक्टूबर यानी की आज से भागलपुर से किशनगंज तक हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाल रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को मंत्री गिरिराज सिंह भागलपुर पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि तेजस्वी यादव ने अपनी यात्रा को डर से कैंसिल किया है। या फिर हिंदू स्वाभिमान यात्रा को समर्थन देने के लिए, अगर तेजस्वी यादव ने यात्रा में समर्थन देने के लिए कैंसिल किया है तो मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। डरने की कोई जरूरत नहीं है।
देश के अंदर में मुसलमान भाइयों से भी पूछना चाहता हूं कि देश के बंटवारे के बाद किसी गांव से लेकर शहर तक हमने ताजिया पर पत्थर नहीं मारा। यह 15 साल से जब से आपकी आबादी बढ़ रही है, तो कभी दुर्गा के मूर्ति विसर्जन में, कभी रामनवमी में पत्थरबाजी क्यू? चाहे भागलपुर हो या सीतामढ़ी हो और कई शहरों को नाम लेते हुए कहा कि हमने कभी दंगा नहीं किया। आप छतों पर पत्थर इकट्ठा करते हो, मारने के लिए हमें, आप तलवार चलाते हो, गोली चलाते हो अब हमें अपने अस्तित्व की रक्षा करने के लिए। बाबा अंबेडकर को पढ़ो, उन्होंने भारत पाकिस्तान विभाजन में लिखा है जो बटवारा हुआ वह गलत बटवारा था। पूरी आबादी मुसलमान को पाकिस्तान भेज देना और वहां से हिंदू की आबादी भारत लाना सही है। अगर यह नहीं हुआ तो भारत सुरक्षित नहीं रहेगा।
इस यात्रा को लेकर कोई कह रहा है कि मेरी लाश से गुजरना होगा। कोई कह रहा है मैं निकलने नहीं दूंगा। मैं कह रहा हूं जब तक मेरे शरीर में एक बूंद भी खून है, यह यात्रा वहीं रुकेगी जब तक मेरा शरीर चलता रहेगा। पत्रकारों ने जब पूछा कि भागलपुर से ही यात्रा क्यों शुरू तो उन्होंने कहा कि यात्रा कहीं से शुरू करते हैं, वह प्रथम ही होता। भागलपुर अपने जख्मों को भुला नहीं है और दूसरा जख्म ना पड़े इसलिए भागलपुर से यात्रा शुरू की जा रही है। मंत्री ने कहा कि एक चीज जान लीजिए मैं हिंदू बन के पैदा लिया हूं, हिंदू बन के मरूंगा। इस बीच वाले काल में MLA MP मिनिस्टर बना हूं मैं कुछ भी छोड़ सकता हूं, हिंदुत्व नहीं छोड़ सकता।