झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा का घाटशिला से विधानसभा चुनाव लड़ना तय हो गया है, इसी के चलते वे आज यानी शुक्रवार को नामांकन के लिए पर्चा खरीदेंगे और 24 अक्टूबर को नामांकन करेंगे। इसे लेकर बेसरा ने बताया कि ‘पहले मैं दो सीट घाटशिला और पोटका से चुनाव लड़ने वाला था, लेकिन झारखंड नवनिर्माण महासभा-जनमत गठबंधन की ओर से काफी सोच विचार करने के बाद घाटशिला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने पर अंतिम मुहर लगी है, क्योंकि घाटशिला में झारखंड पीपुल्स पार्टी व जनमत गठबंधन की जमीनी स्तर पर मजबूत पकड़ है।’
सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि ‘झारखंड की जनता वर्तमान समय में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच पसोपेश में हैं, राज्य की जनता यहां विकल्प तलाश रही है। बीजेपी, कांग्रेस व झामुमो की कथनी व करनी दोनों देख चुके हैं।’
बेसरा ने बताया कि ‘पूर्वी जमशेदपुर विस से झापीपा के केंद्रीय प्रवक्ता सह कोल्हान प्रभारी माधवेंद्र मेहता चुनावी मैदान पर उतर रहे हैं, पूर्वी जमशेदपुर में उनकी पार्टी की मजबूत जनाधार है साथ ही आदिवासी-मूलवासी समाज के लोगों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। जल्द ही जुगसलाई व पोटका सीट के लिए प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी जायेगी, फिलहाल प्रत्याशियों के नाम पर केवल अंतिम मुहर लगाना बाकी रह गया है।’