रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान के पहले चरण के लिए आज अधिसूचना जारी की जाएगी। अधिसूचना जारी होते ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बता दें पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को रांची समेत 43 विधानसभा सीटों पर होगा। वहीं चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर निर्धारित गई है। उम्मीदवार सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक अपने पर्चे दाखिल कर सकेंगे। सभी उम्मीदवारों को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। इस बारे में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि इस बार नॉमिनेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से की जा सकती है। ऑनलाइन नॉमिनेशन सुविधा ऐप के जरिए किया जाएगा, जिसकी व्यवस्था हर आरओ कार्यालय में उपलब्ध है। बताते चले कि पहले चरण में नामांकन पत्रों की जांच तिथि 28 अक्टूबर है। इसके साथ ही नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। 15 अक्टूबर से प्रदेश में आचार संहिंता लागू है। वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे जिसमें दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा, और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
नेहा सिंह राठौर की पोस्ट ने बढ़ाया विवाद, सोशल मीडिया पर मचा घमासान
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत के चार राज्यों — जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात...