रांची: सीएम हाउस में घंटो चली हेमंत तेजस्वी की बैठक के बाद तेजस्वी बाहर आ गए। सीट शेसरिंग को लेकर तेजस्वी हेमंत से नाराज दिख रहें है। वहीं आज घोषणा के समय भी तेजस्वी को सीएम हाउस नहीं बुलाया गया। इसके कई मायने निकाले जा रहें है। एक ओर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि हेमंत ने राजद को किनारे लगा दिया है तो वहीं दूसरी ओर राजद की लोकप्रियता पर सवाल उठाया जा रहा है। इस बीच तेजस्वी और हेमंत की मीटींग के बाद तेजस्वी के हावभाव बता रहें हैं कि वो सात सीटों को नौ सीट करवाने में नाकामयाब रहे है। तेजस्वी ने सीएम हाउस के बाहर पत्रकारो से भी कोई बात नहीं की।
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 35 आईपीएस अधिकारियों को डीजी/डीजी समकक्ष पदों पर किया एम्पैनल, बिहार-झारखंड समेत कई राज्यों के अधिकारी शामिल
भारत सरकार की कैबिनेट की नियुक्ति समिति (Appointments Committee of the Cabinet) ने एक अहम फैसला लेते हुए 1993 और...