दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एयरपोर्ट के 912 करोड़ की लागत से बनने वाले सिविल एंक्लेव के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर दरभंगा में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अलंकार, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, जिला के प्रभारी मंत्री मंगल पांडे सहित अन्य मंत्री सांसद एवं जिला के सभी विधायक व विधान पार्षद भी वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे।
इस मौके पर दरभंगा के सांसद डॉक्टर गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि इस शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर पूरे मिथिला क्षेत्र में उत्साह है। उन्होंने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट के नए सिविल एंक्लेव के बन जाने के साथ ही यात्री सुविधाओं में वृद्धि होगी. अप्रैल में एक साथ 14 यात्री विमान की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी और 78 एकड़ भूमि पर विश्व स्तरीय एवं टर्मिनल भवन सहित अन्य संरचना का निर्माण होगा।
डिप्टी सीएम का बड़ा आरोप- बिहार में अवैध शराब की तस्करी में राजद के लोग संलिप्त
उन्होंने दरभंगा एयरपोर्ट को मिथिला क्षेत्र के लिए वरदान बताते हैं हुए कहा कि मिथिला के साथ-साथ नेपाल की तराई क्षेत्र के साथ कई जगह से लोगों का हवाई सफर पूरा होगा। पीएम नरेंद्र मोदी का प्रयास है कि हवाई चप्पल पहनने वाले भी हवाई जहाज पर सफर करने का सपना साकार कर रहे हैं।