रांची : इंडी अलायंस मे चल रहे राजद की नाराजगी और हेमत सोरेन की सीट बँटवारे को लेकर कथित एकतरफा निर्णय से गठबंधन की असंतुष्टि किसी से छिपी नहीं है। वहीं इसे लेकर बीजेपी के प्रवक्ता इयतुल शहदेव ने कहा कि अभी तक झारखंड में सीटों का औपचारिक बटवारा नहीं हुआ है महागठबंधन में और माननीय मुख्यमंत्री जी नॉमिनेशन के लिए गढ़वा जा रहे हैं। अब राजद ,कांग्रेस और माले की कितनी हैसियत है गठबंधन में ये स्पष्ट हो गया।
बता दें कि सीटों के बंटवारे को लेकर इंडी गठबंधन में मचे घमासान पर भाजपा नेता प्रतुल शाह देव ने कहा कि “अगर कोई गठबंधन बिना किसी नीति या सिद्धांत के, सिर्फ सत्ता हथियाने के लिए, जनता का पैसा लूटने के लिए बनता है, तो ऐसी स्थिति (इंडी गठबंधन में) बार-बार आती है। यहां (इंडी गठबंधन में) इस बात पर कोई चर्चा नहीं होती कि वे जनता के लिए क्या करेंगे, न्यूनतम साझा कार्यक्रम क्या होगा और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लाभ के लिए अच्छी योजनाएं कैसे लाएंगे। यहां (इंडी गठबंधन में) इस बात पर चर्चा होती है कि कौन कितनी सीटों पर कब्जा करेगा और इस पर उनका गतिरोध अभी भी जारी है। आप एनडीए और भारत में अंतर देख सकते हैं। हमने न केवल गठबंधन किया बल्कि अब तक 77 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है। आज या कल 4 सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। और उन्होंने अभी तक गठबंधन का खाका तैयार नहीं किया है। बता दें कि सीजेपी ने 66 प्रत्याशियों कि घोषणा कर दी है वहीं आजसू ने भी अपने आठ उम्मेदवारों के नाम जारी कर दिये है । ऐसे मे इंडी गठबंधन मे अभी तक राजद और माले की सहभागिता सपष्ट नहीं हो पा रही है। “
Bihar Chunav 2025 LIVE: मुजफ्फरपुर में बारिश के बीच मंच पर पहुंचे मोदी.. छठ को लेकर कही बड़ी बात
Bihar Chunav 2025 LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुजफ्फरपुर में चुनावी जनसभा के मंच पर पहुंच गए हैं। मुजफ्फरपुर जिले में...




















