झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग का पेंच हुआ फंसा है, यही वजह है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने अभी तक आधिकारिक रूप से अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है। बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, कहा जा रहा है कि कांग्रेस भी जल्द प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है। इन सबके बीच झारखंड में JMM प्रत्याशियों की लिस्ट वायरल हो रही है, हालांकि पार्टी की तरफ से कहा गया है कि ‘ये फेक लिस्ट है, जल्द ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।’
झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवारों की वायरल हो रही लिस्ट की खास बात यह है कि भाजपा में टिकट ना मिलने वाली पूर्व मंत्री लुईस मरांडी को जामा से टिकट दिए जाने की बात कही गई है। इसके अलावा राजमहल से एम टी राजा, बोरियो से हेमलाल मुर्मू और बरहेट से हेमंत सोरेन को बतौर उम्मीदवार बताया गया है।
इधर JMM के केंद्रीय प्रवक्ता और केंद्रीय समिति सचिव मनोज पांडेय का वायरल लिस्ट पर कहना है कि ‘JMM के 41 उम्मीदवारों की सूची कहां से वायरल हुई है, इसकी कोई जानकारी पार्टी को नहीं है। लेकिन थोड़ा धैर्य रखिये, सबकुछ साफ होने के बाद लिस्ट जारी की जाएगी।’