रांची: चुनाव को लेकर जारी बीजेपी प्रत्याशियों की सूची से अपना नाम गायब देख कई बीजेपी नेताओं ने कमल का फूल को छोड़ हेमंत सोरेन के तीर धनुष को उठा लिया है। बता दें पूर्व मंत्री और BJP नेत्री लुइस मरांडी सोमवार को JMM की हो गयीं। लुईस को सीएम हेमंत सोरेन ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी। मालूम हो कि लुइस मरांडी झारखंड की रघुवर सरकार में मंत्री रह चुकी हैं। वहीं, दुमका से कई बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं। लुइस मरांडी के साथ-साथ सरायकेला से बीजेपी के नेता गणेश महली और कुणाल षाड़ंगी ने भी जेएमएम जॉइन कर लिया। कुणाल षाड़ंगी ने इसी साल के जुलाई महीने में बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, गणेश महली ने रविवार को चम्पई सोरेन को अपनी राह का रोड़ा बता कर BJP ने रिजाइन कर दिया था। उन्होंने अपना त्याग पत्र बाबूलाल मरांडी को भेज दिया था। पत्र में महली ने लिखा था कि गुजरे 25 सालों से वे पार्टी के लिये जीतोड़ मेहनत की। लेकिन अब पार्टी में बाहर से आये हुये नेताओं को ज्यादा तबज्जो दिया जा रहा है। उनकी मनमानी चल रह है, जिस चलते मन काफी दुखी है और दुखी मन से पार्टी छोड़ रहा हूं। बताया जा रहा कि राजद के चुना सिंह भी जेएमएम के हो गए है।