मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक हुई। बिहार कैबिनट की बैठक में पटना के राजेंद्र नगर स्थित मोइनुलहक स्टेडियम को लेकर भी एक महत्वपूर्ण फैसला हुआ है। स्टेडियम के पुनर्निर्माण के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) को बिहार सरकार लंबे समय के लिए लीज पर देगी। इसके लिए एमओयू साइन करने की अनुमति आज कैबिनेट में दी गई है।
एमओयू साइन हो जाने के बाद स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय /राष्ट्रीय स्तर के कई क्रिकेट मैच आयोजन होने की संभावना है। साथ ही क्रिकेट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा और राज्य में खेल का विकास में भी बल मिलेगा। एमओयू 1 प्रति वर्ष 7 साल के लिए एग्रीमेंट होगा और 7 साल के बाद 50-50 प्रॉफिट का एग्रीमेंट होगा। स्टेडियम को पुनर्निर्माण में सारा खर्च बीसीसीआई करेगी। इसमें रात्रि में भी खेल की व्यवस्था की जाएगी। लीज 30 साल का होगा। इसमें होटल की व्यवस्था भी की जाएगी।
खत्म हुई बिहार कैबिनेट की बैठक… 25 एजेंडों पर लगी मुहर
बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें 25 एजेंडों पर मुहर लगी है। कृषि, वित्त, गृह, राजस्व एक भूमि विभाग, योजना विकास विभाग समेत कई विभागों में कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर सरकार ने जनता के हित में फैसला लिया है।