रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने एक्स एकाउंट से पोस्ट कर बेरोजगारी के मुद्दे को पुन: उठाया है। मरांडी ने आरोप लगाया की हेमंत सरकार झारखंड के युवा को दरकिनार कर बाहरी लोगों के हाथ यहां की सरकारी नौकरियों की सीट बेच दिया। बाबूलाल ने झारखंड वारियर की एम कविता को पोस्ट कर हेमंत सरकार को घेरा है। अपने ट्वीअर पर मरांडी ने लिखा कि सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं को पढ़ाई, परिवार और नौकरी के दबाव के साथ-साथ आर्थिक कठिनाई का भी सामना करना पड़ता है। पिछले चुनाव में में हेमंत सोरेन ने युवाओं की इसी मजबूरी का फायदा उठाकर स्नातक पास युवाओं को 5,000 रुपए और स्नातकोत्तर पास युवाओं को 7,000 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का झांसा दिया। युवा साथियों ने जो भरोसा हेमंत जी के ऊपर दिखाया, उसका बदला हेमंत ने युवाओं की पीठ में खंजर घोंप कर दिया। युवाओं को ना नौकरी मिली, ना बेरोजगारी भत्ता। हर साल 5 लाख नौकरी देने का वादा कर सत्ता में आई झामुमो-कांग्रेस की सरकार ने JPSC, JSSC-CGL, PGT जैसी परीक्षाओं की सारी सीटें बाहरी लोगों के हाथों में बेच दी और पेपर लीक कर खूब धन कमाया। युवा साथियों आप सबों ने हेमंत सोरेन के कारण पिछले 5 सालों में जो बेरोजगारी, अपमान और वादाखिलाफी का दंश झेला है, अब उसका हिसाब बराबर करने का समय आ गया है।
साथियों, उठिए और लड़िये :
- अपने हक के लिए
- अपनी नौकरी के लिए
- अपने माता पिता के अरमानों को पूरा करने के लिए
- अपने झारखंड की रोटी, बेटी और माटी बचाने के लिए