पांच देश रत्न मार्ग वाले बंगले से सामान गायब होने का आरोप नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर लगा था। लेकिन अब भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने तेजस्वी यादव को क्लीन चिट दे दी है। भाजपा के आरोपों पर मंत्री जयंत राज ने कहा कि अभी तक आधिकारिक रूप से ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है। कोई सामान गायब हुआ है, ऐसी सूचना फिलहाल नहीं मिली है। निजी सचिव को हम नहीं जानते हैं, लेकिन अभी कोई नोटिस नहीं आया है कि कोई सामान गायब हुआ है। अगर ऐसा कुछ आता है तो हम जांच करवाएंगे।
बता दें कि तेजस्वी यादव पर उप-मुख्यमंत्री के सरकारी बंगले में लगे सामान अपने घर ले जाने के आरोप लगे हैं। उप मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटने के करीब आठ माह बाद तेजस्वी यादव ने उप-मुख्यमंत्री का सरकारी आवास खाली किया है। बंगला खाली होते ही भाजपा की ओर से आरोप लगाया गया कि एसी, सोफा, कुर्सी, पर्दे, लाइटें आदि अनेक सामान गायब हैं। मौजूदा उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अब इस बंगले में रहने भी लगे हैं।
शिक्षा मंत्री शिक्षक संघ की मांग पर कर रहे विचार… शिक्षकों को मिलेगी छठ की छुट्टी !
भवन निर्माण विभाग, जो सरकारी भवनों का केयर टेकर होता है, उसकी तरफ से अभी तक ऐसा कोई बयान नहीं आया है जिससे भाजपा के आरोपों की पुष्टि हो। और अब भवन निर्माण मंत्री ने सफ कह दिया है कि उनके पास फिहाल ऐसी कोई सूचना नहीं है कि तेजस्वी यादव ने बंगले से कुछ गायब भी किया है। ऐसे में भाजपा के आरोप निराधार साबित होते हैं।