मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुपौल पहुंचे। यहां उन्होंने 224 करोड़ की लागत से 99 योजनाओं का उद्धाटन और 269 करोड़ की लागत से 112 योजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें सुपौल के भपटियाही स्थित आरओबी शामिल है, जिसे आज सीएम ने आमलोगों को समर्पित कर दिया। इसके अलावे उन्होंने मॉडल भपटियाही थाने का भी लोकार्पण किया है। वहीं, किसनपुर प्रखंड के मलाढ़ पंचायत के महादलित बस्ती में 24 स्टॉल व पोखर का निरीक्षण किया। साथ ही लाभुकों को कई योजनाओं का सीधे तौर पर लाभ दिया।
बता दें कि सुपौल को 211 योजनाओं की सौगात मिली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब डेढ़ साल बाद बुधवार को सुपौल पहुंचे। जिले को उन्होंने 211 योजनाएं समर्पित की। 99 योजनाओं का उद्घाटन किया गया जबकि 112 योजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया। जिन योजनाओं का उद्घाटन हुआ वो 224 करोड़ की लागत से तैयार हुई हैं। जबकि 269 करोड़ की लागत से बनने वाली 112 योजनाओं का शिलान्यास हुआ है। मुख्यमंत्री ने विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण भी किया।
बेलागंज और इमामगंज में NDA नेताओं ने की बैठक, दिलीप जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को बताई रणनीति