माकपा (CPIM) ने 9 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, इनमें से 4 विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। इसमें मांडर विधानसभा सीट से माकपा ने डॉ कीर्ति सिंह मुंडा को प्रत्याशी बनाया है, जिन्होंने बुधवार को नामांकन किया। इसके अलावा अब तक चार विधानसभा क्षेत्रों तमाड़, बहरागोड़ा, मांडर और सिसई से पार्टी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है।
जानकारी देते हुए CPIM के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने बताया कि ‘पार्टी अनुसूचित जनजाति से 5, अनुसूचित जाति से 1 और सामान्य से 3 प्रत्याशियों को उम्मीदवार घोषित किया है, इसमें 1 प्रत्याशी महिला है।’ इसी के साथ CPIM ने झारखंड के मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में जनपक्षीय नीतियों के लिए संघर्ष करने वाले प्रतिनिधियों को चुने जाने की अपील की है।
मांडर विधानसभा क्षेत्र से माकपा की प्रत्याशी और शहीद सुभाष मुंडा की पत्नी कीर्ति सिंह मुंडा ने बुधवार को निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष पार्टी प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले वे सैकड़ों समर्थकों के साथ दलादिली चौक पर लगी सुभाष मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने और श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंची, इस दौरान उन्होंने जीत का संकल्प लिया। कीर्ति ने कहा कि ‘मेरे पति लाल झंडे के सिपाही थे, मांडर की आम जनता की आवाज विधानसभा में पहुंचाने के लिए यहां की जनता मुझे भरपूर आशीर्वाद देगी।’