जमशेदपुर: कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार ने आरोप लगाया है कि जमशेदपुर पूर्वी से पूर्व सीएम रघुवर दास की बहू पूर्णिमा के समर्थन में रघुवर दास चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहें हैं। इस आरोप के साथ वर्तमान उड़ीसा के राज्यपाल की शिकायत कांग्रेस प्रत्याशी ने राष्ट्रपति से भी की है। बता दे अपने आरोप में अजय ने कहा कि रघुवर दास बार-बार जमशेदपुर आकर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही अजय कुमार ने दावा किया है कि रघुवर दास जमशेदपुर में अपनी बहू पूर्णिमा दास साहू, जो भाजपा की उम्मीदवार हैं, के पक्ष में राजनीतिक गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं।
उनका कहना है कि चुनाव के दौरान राज्यपाल का इस तरह से एक पार्टी के पक्ष में सक्रिय होना संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने मांग की है कि विधानसभा चुनाव के दौरान रघुवर दास के जमशेदपुर आने पर रोक लगाई जाए। इसे लेकर अजय ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि “अगर देश की राष्ट्रपति चुनाव प्रचार में शामिल होतीं तो लोगों को ठेस पहुंचती। उसी प्रकार से, राज्यपाल का इस प्रकार चुनाव प्रक्रिया में शामिल होना भी गलत है। रघुवर दास विजय दशमी के नाम पर राजनीतिक बैठकों का आयोजन कर रहे हैं, जो कि अनैतिक है।”वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने रघुवर दास और उनके परिवार पर जमशेदपुर में गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए कहा कि जमशेदपुर की जनता को इस परिवार से मुक्ति दिलाने का समय आ गया है।