बिहार में जहरीली शराब का तांडव लगातार होता रहा है। कभी सारण तो कभी सीवान, तो कभी चंपारण तो कभी कोई और जिला, जहरीली शराब से लोग बीमार पड़ते रहे हैं, मरते रहे हैं। हर घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी का स्तर एक लेवल और बढ़ जाता है। इस बार भी जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद राजनीतिक बयानबाजी लगातार बढ़ रही है। विपक्ष सरकार पर आरोप लगा रहा है तो सत्तापक्ष इस पर अनर्गल बयानबाजी कर रहा है। लेकिन इसे रोकने का कोई ठोस फार्मूला नहीं है। अब राजद और जदयू ने एक दूसरे के खिलाफ जहर उगलते हुए जहरीली शराब की घटना पर बयानबाजी तेज कर दी है।
कांग्रेस की प्रियंका गांधी के सामने भाजपा ने नगर परिषद सदस्य को लोकसभा चुनाव में उतारा
राजद ने जदयू का नया नामकरण किया है। जदयू का नाम जनता दल यूनाइटेड है लेकिन राजद ने JDU का नाम ‘जहां दारु अनलिमिटेड’ कर दिया है। राजद ने एक्स पर पोस्ट करते हुए जदयू का यह नामकरण किया है। साथ ही एक सवाल भी पूछा है कि “बिहार में शराबबंदी के बावजूद हर घर उपलब्ध शराब तथा जहरीली शराब से हो रही मौतों का ज़िम्मेवार कौन?” उत्तर के विकल्प में राजद ने दो विकल्प दिए हैं। पहला विकल्प है नीतीश कुमार और दूसरा जदयू।
वहीं राजद के इस प्रहार पर जदयू ने भी जवाब देने में देरी नहीं की। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजद का भी नया नामकरण किया है। जदयू ने राजद का नाम राष्ट्रीय जनता दल से बदलकर राष्ट्रीय जहरीला दल बताया है।