Deoghar Ki Diwali: बाबा धाम यानी देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर में 29 अक्टूबर को कार्तिक मास को धनतेरस मनाया जाएगा। इसके बाद मंदिर स्टेट की ओर से बुधवार यानी 30 अक्टूबर को सरदार पंडा श्री श्री गुलाब नंद ओझा बाबा मंदिर में यमदीप जलायेंगे। इसी के साथ दीपावली गुरुवार 31 अक्टूबर को कार्तिक अमावस्या के दिन धूमधाम से मनाई जाएगी।
दीपावली के मौके पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में हजारों श्रद्धालु दीप जलाकर मंदिर को रोशन करेंगे, साथ ही मंदिर प्रशासनिक भवन में स्थित दुर्गा मंडप में मां काली की तांत्रिक विधि से विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी।
बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर में रविवार यानी 3 नवंबर को कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर भाई दूज का त्योहार मनाया जाएगा, फिर गुरुवार 4 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर गोपाष्टमी पूजा का आयोजन होगा। आखिर में गुरुवार यानी 5 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर छठ पर्व के दौरान संध्या अर्घ्य दिया जायेगा।