मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र में रविवार की रात 8 बजे हुई पान मसाला कारोबारी गोविंद की हत्या मामले में पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस अब तक सीसीटीवी फुटेज के सहारे हत्यारे की पहचान में जुटी है। एसएसपी जयंतकांत ने कहा कि गोविंद का किसी से कोई विवाद नहीं था। हाल में किसी से लड़ाई-झगड़ा हुआ था या फिर कोई आपसी विवाद तो नहीं ल रहा था इन सभी बिन्दुओं को पुलिस खंगाल रही है। आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल जा रहा है।
घर के बाहर मारी गई थी गोली
नगर थाना क्षेत्र के तिलक मैदान रोड स्थित घर के नीचे ही अपराधियों ने 35 वर्षीय कारोबारी को गोली मारी थी। बाइक सवार दो युवकों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुटी, तब घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। गोली पीठ में लगी थी, जो सीने तक पहुंच गई थी। इस कारण उनकी मौत हो गई। टाउन थाने से महज 150 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने खुलेआम हत्या को अंजाम दिया है। घटना के बाद मौके पर टाउन डीएसपी रामनरेश पासवान मौके पर पहुंचे। पुलिस को एक खोखा बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें : Muzaffarpur: पान मसाला कारोबारी की हत्या, थाने से 100 मीटर की दूरी पर मारी गोली