मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को भारत रत्न देने की मांग उठ रही है। पटना में अलग-अलग चौक-चौराहों और राजद प्रदेश कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाकर राजद सुप्रीमो लालू यादव को भारत रत्न देने की मांग की जा रही है। पोस्टर में लिखा गया है कि सामाजिक न्याय के नेता और बिहार के आवाज पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।
भारत सरकार से ये मांग भा राजद नेता ने की है। राजद अनुसूचित जाति के प्रदेश सचिव रंजीत रजक ने यह पोस्टर लगवाया है। राजद नेता का कहना है कि लालू प्रसाद यादव दबे कुचले समाज की आवाजों को बुलंद करने का काम है। उन्होंने कहा कि पहले संविधान होने के बाद भी हक की बात नहीं कर पाते थे। मगर, लालू प्रसाद यादव ने वंचित समाज को उठाने का काम किया।
झारखंड में चुनाव प्रचार करने जायेंगे लालू यादव… भाजपा को बताया ‘पाखंडी हिन्दू’
बता दें कि कुछ दिनों पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए उनकी पार्टी के नेता भारत रत्न की मांग कर रहे थे और अब आरजेडी नेता लालू यादव के लिए मांग कर रहे है। लालू प्रसाद यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री हैं। वह भारत के रेल मंत्री भी रह चुके हैं। मौजूदा वक्त में लालू प्रसाद यादव राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद के सुप्रीमो हैं। फिलहाल, लालू प्रसाद यादव चारा घाटाले में कोर्ट से मिली सजा के चलते चुनाव नहीं लड़ सकते हैं, लेकिन उनका पार्टी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी है।