रांची: सीता सोरेन को लेकर कर की गई टिप्पणी के बाद भाजपा और एनडीए के नेताओं के रडार पर आए इरफान अंसारी सिबू सोरेन के संरक्षण में जा पंहुचे। इस दौरान इरफान ने गुरूजी के पैर दबाकर आशीष भी प्राप्त किया। बता दे अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर पोस्ट कर इरफान ने कहा कि झारखंड राज्य विधाता, हमारे अभिभावक अदरणीय दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन से उनके आवास पर जा कर आशीर्वाद लिया । गुरुजी ने बड़े अंतर से जीत का आशीर्वाद देते हुआ कहा कि सीता सोरेन हमारा घर छोड़ने के बाद अब तुमको हराने के लिए जामतारा चली गई। दिशोम गुरु जी ने कहा कि सीता सोरेन बीजेपी मे जा कर हमारे परिवार सहित JMM को बदनाम कर रही है। पूरा JMM परिवार तुम्हारे साथ है , वह सीट सिर्फ़ तुम्हारा है। तुम मेरे बेटे हो। इरफ़ान हेमंत भाई हैं । दोनों मिल कर भाजपा को हराओ। दोबारा सरकार बनाओ। पुत्र कर्तव्य निभाते हुए मैंने काफ़ी देर तक उनकी सेवा की और पैर भी दबाया। बता दें यहां सिबू सोरेन ने अपनी ही बड़ी बहू के खिलाफ इरफान को आशीर्वाद देकर विदा किया और सीता सोरेन पर घर छोड़ने का आरोप भी लगाया। ये कोई पहली बार नहीं जब सीता सोरेन पर सोरेन परिवार के खिलाफ जाने का आरोप लगा है। इससे पहले भी सीता पर इरफान उनके परिवार को लेकर व्यक्तिगत आरोप लगा चुके हैं।