डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में दोषी करार दिए गए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को 21 फरवरी को सजा सुनाई जाने वाली है। इस मामले मे राजद सुप्रीमो समेत 38 दोषियों को सजा मिलनी है। रांची सीबीआई कोर्ट के विशेष जज एसके शशि की कोर्ट ऑनलाइन दोषियों को सजा सुनाएगी। हालांकि अभी लालू रिम्स के पेइंग वार्ड में हैं। डोरंडा ट्रेजरी मामले में दोषियों की हाजरी शुरू हो चुकी है।
दोषियों की हाजरी शुरू
बता दें की 1990-95 के बीच 139.35 करोड़ की अवैध निकासी हुई थी जिसमें आज सभी दोषियों का भविष्य तय होने वाला है। बता दें की रिम्स से लालू के VC के जरिए जुसने की व्यवस्था कर दी गई है। वहीं बाकी दोषियों के होटवार जेल से जुड़ने की व्यवस्था की गई है। डोरंडा ट्रेजरी मामले में दोषियों की हाजरी शुरू हो चुकी है। हालांकि 15 फरवरी को 35 दोषियों को 3-3 साल की सजा हुई थी और बाकियों पर आज फैसला आया है।
सजा से पहले तनाव
सजा से पहले तनाव में है राजद प्रमुख। मिली जानकारी के अनुसार बार बार उनके बीपी और शुगर में उतार चादाव की स्थिति बनी हुई है। साथ ही राजद सुप्रीमो लालू की किडनी भी पहले से ही थोड़ी खराब बतायी जा रही है। बता दें की लालू अपने खराब स्वास्थ के कारण रिम्स में भर्ती है और आज वहीं से कोर्ट की कार्यवाई में शामिल हो रहे है। वहां उनके साथ रिम्स के कई डॉक्टर भी मौजूद है।
लालू को मिली सजा
चारा घोटाले के पांचवें मामले में लालू दोषी करार किए गए है। जिसमें आज सीबीआइ की विशेष अदालत की ओर से सजा की घोषणा 1:30 बजे होने वाली है। बता दें कि कोर्ट में चारा घोटाला मामले के सभी बिंदुओं पर चर्चा हो चुकी है अब बस फैसला आना बाकी है। वहीं लालू यादव को पांच साल की सजा हुई है साथ ही 60 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है।